जयपुर, 23 अप्रैल: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का रोमांच लोगों के सिर चढ़के बोल रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक और अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल 2021 से बाहर हो चूके इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जगह अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज रासी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) को अपने खेमे में शामिल करने जा रही है.
बता दें कि रासी वैन डेर ड्यूसेन इन दिनों T20 फार्मेट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ड्यूसेन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ दो वनडे मैचों में 183 और दो T20I मैचों में 86 रन बनाए थे. ड्यूसेन का इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ T20 प्रारूप में 153.57 का स्ट्राइक रेट रहा.
यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 टीमों ने आईपीएल में बिना विकेट गवाएं किए हैं सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
बात करें रासी वैन डेर ड्यूसेन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए आठ टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 14 पारियों में 34.6 की एवरेज से 485 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम के लिए 23 वनडे मैच खेलते हुए 18 पारियों में 80.9 की एवरेज से 890 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 20 T20I मैच खेलते हुए 19 पारियों में 41.9 की एवरेज से 628 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है.