Rajasthan Royals Likely Playing 11 For IPL 2025: संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी कर सकती है ओपन, यहां देखें राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
Sanju Samson, Riyan Parag (Photo: X)

Rajasthan Royals Likely Playing 11 For IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) हमेशा से ही अपनी एक मजबूत नजर आई है. लेकिन पहले सीजन के बाद अभी तक टॉफी नहीं जीत पाई. 2008 में उद्घाटन सत्र में अपनी ऐतिहासिक आईपीएल जीत के बाद से वे ट्रॉफी जीतने के बाद संघर्ष कर रहे हैं. अक्सर शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स 2022 में फाइनल में पहुंची, 2023 में पांचवें और 2024 में तीसरे स्थान पर रही. हालांकि इस साल टीम का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना होगा. संजू सैमसन टीम की कमान की संभालेंगे. जबकि राहुल द्रविड़ की कोच के रूप वापसी हुई है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा और ध्रुव जुरेल सहित कई स्टार भारतीय खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं.

यह भी पढें: Virat Kohli Stats At Eden Gardens: ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें केकेआर के खिलाफ ‘रन मशीन’ के आकंड़ें

वहीं गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी है. टीम के पास एक संतुलित लाइनअप नजर आ रही है. ऐसे में आइए जानतें आईपीएल 2025 के लिए इनकी संभावित प्लेइंग 11 कैसे होगी.

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकतें हैं. दोनों ही बल्लेबाज अनुभवी और शानदार फॉर्म में है. ऐसे में टीम को इन दोनों से दमदार शुरुआत उम्मीद होगी। वहीं नंबर तीन पर नीतीश राणा खेल सकतें हैं. इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी का भी विकल्प है. नंबर 4 पर रियान पराग का खेलना तय बताया जा रहा है. पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था. नंबर पांच पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. नंबर 6 सिमरन हेटमायर खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. जिनपर टीम ने भरोशा जताकर मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया.

गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. चौथा विदेशी खिलाड़ी फजलहक फारूकी और महेश थीक्षाना में से एक होगा. इसके अलावा क्वेना मफाका का भी विकल्प है. जो साउथ अफ्रीका टी20 में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा एक जगह पर तुषार देशपांडे और आकाश मधवाल में से कोई एक खेल सकता है. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप आकाश मधवाल, शुभम दुबे और वैभव सूर्यवंशी का विकल्प है.

 राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर*, वानिंदु हसरंगा*, जोफ्रा आर्चर*, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना*/फजलहक फारूकी*

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय