द्रविड़ को नोटिस भेजने पर भड़के सौरव गांगुली और हरभजन सिंह, ट्विटर पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
इससे पहले हितों के टकराव के मामले में गुप्ता ने पहले भी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण के खिलाफ भी शिकायत की है. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि द्रविड़ और इंडिया सीमेंट्स ने पूर्व कप्तान के एनसीए के मुखिया बनने के बाद करार खत्म करने का फैसला आमसहमति से ले लिया था.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने ने हितों के टकराव के मामले में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को नोटिस भेजा है. द्रविड़ को भेजे गए नोटिस को लेकर द्रविड़ के साथी खिलाड़ी सौरव गांगुली ने BCCI पर हमला बोला है. टीम इंडिया के दादा ने द्रविड़ को भेजे गए नोटिस पर कहा है कि 'भारतीय क्रिकेट का भगवान भला करें .' बता दें कि यह नोटिस मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद भेजा गया है. गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि द्रविड़ जो हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं वह इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष भी हैं और इस कंपनी के पास आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक भी है.
बहरहाल, गांगुली नोटिस भेजे जाने के फैसले से नाराज हुए और उन्होंने एक ट्वीट किया. गांगुली ने लिखा, "भारतीय क्रिकेट में एक नया नया फैशन चल रहा है...जिसका नाम 'हितों के टकराव' है, यह ख़बरों में रहने का सबसे अच्छा तरीका है... भारतीय क्रिकेट का भगवान भला करे...अब द्रविड़ को भी बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी ने नोटिस भेज दिया."
गांगुली के आलावा हरभजन सिंह ने भी द्रविड़ को नोटिस भेजे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हरभजन ने लिखा कि एक लीजेंड को इस तरह नोटिस भेजना उनका अपमान है.
ज्ञात हो कि इससे पहले हितों के टकराव के मामले में गुप्ता ने पहले भी सचिन तेंदुलकर, गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण के खिलाफ भी शिकायत की है. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि द्रविड़ और इंडिया सीमेंट्स ने पूर्व कप्तान के एनसीए के मुखिया बनने के बाद करार खत्म करने का फैसला आमसहमति से ले लिया था.