R Ashwin New Milestone In IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं स्टार आलराउंडर; देखें आकंड़ें

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बार सीएसके से खेलते हुए नजर आएंगे.

R Ashwin New Milestone In IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं स्टार आलराउंडर; देखें आकंड़ें
आर अश्विन (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Chennai Super King, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. IPL 2025 New Rules: आईपीएल के आगामी सीजन में ये 3 नियम होंगे लागू, बल्लेबाजों की बढ़ सकती हैं मुसीबत; गेंदबाज और कप्तान को मिली बड़ी राहत

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बार सीएसके से खेलते हुए नजर आएंगे. आर अश्विन लगभग एक दशक बाद सीएसके की जर्सी में नजर आएंगे. आर अश्विन आखिरी बार साल 2015 में सीएसके से खेले थे. आगामी सीजन के दौरान आर अश्विन कुछ अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.

सीएसके से 100 विकेट पूरे करने के करीब हैं आर अश्विन

आईपीएल इतिहास में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन साल 2009 से 2015 के बीच सीएसके की टीम का हिस्सा थे. इस दौरान आर अश्विन 24.22 की औसत और 6.45 की इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट लिए. आर अश्विन अब भी इस फ्रेंचाइजी से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सीएसके की तरफ से आर अश्विन 100 विकेट वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएगें. ड्वेन ब्रावो ने सीएसके से सबसे ज्यादा 140 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा ने सीएसके से 133 विकेट लिए हैं.

सीएसके से 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे आर अश्विन

आर अश्विन ने सीएसके की ओर से कुल 97 मैच खेले हैं. सीएसके की तरफ से आर अश्विन 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो जाएंगे. सीएसके की ओर से आर अश्विन 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे. सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (234) के नाम पर है. एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना (176 मैच), रवींद्र जडेजा (172 मैच) और ड्वेन ब्रावो (116 मैच) हैं.

आईपीएल 200 विकेट पूरे करने के बेहद करीब आर अश्विन

आर अश्विन ने साल 2009 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. आर अश्विन ने 212 मैचों में 29.82 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 180 विकेट अपने नाम किए हैं. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है. आर अश्विन 200 विकेट पूरे करना चाहेंगे. हालांकि, आर अश्विन को ऐसा करने के लिए 20 विकेट और लेने हैं. आर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 1 सीजन में 20 विकेट (2011) चटकाए थे.

पावरप्ले में 50 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर

आर अश्विन स्पिनर होने के बावजूद पावरप्ले ओवरों के दौरान भी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. आर अश्विन ने शुरुआती 6 ओवरों के दौरान 49 विकेट लिए हैं. आर अश्विन पावरप्ले ओवरों के दौरान 50 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे. पावरप्ले ओवरों में आर अश्विन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह ने पावरप्ले में 30 विकेट चटकाए हैं. इन दोनों दिग्गजों के अलावा केकेआर के दिग्गज आलराउंडर सुनील नारायण 27 विकेटों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

Tags

2025 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टाटा आईपीएल 2025 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग Chennai Super Kings chennai super kings tickets chennaisuperkings chennaisuperkings.com tickets CSK csk match tickets csk ticket booking csk tickets CSK vs MI csk vs mi tickets DC Delhi Capitals dhoni GT Gujarat Titans indian premier league Indian Premier League 2025 IPL IPL 2025 IPL tickets KKR Kolkata Knight Riders LSG Lucknow Super Giants MI MS Dhoni MS Dhoni In IPL 2025 MS Dhoni New Milestone In IPL 2025 Mumbai Indians PBKS Punjab Kings Rajasthan Royals RCB RCB Team 2025 rcb tickets 2025 Royal Challengers Bangalore RR SRH SunRisers Hyderabad Tata 2025 IPL Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL Thala आईपीएल आईपीएल 2025 आरआर आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एमआई एलएसजी एसआरएच केकेआर कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स जीटी टाटा 2025 आईपीएल टाटा आईपीएल टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 डीसी दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स पीबीकेएस मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ सुपर जाइंट्स सनराइजर्स हैदराबाद सीएसके

\