R Ashwin And Ravindra Jadeja Stats: इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने के लिए तैयार रवींद्र जडेजा और आर अश्विन, इन दोनों की जोड़ी मचा सकती हैं कोहराम

इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी स्पिनर्स की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक है. अभी तक रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने एक साथ 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 500 विकेट चटकाए हैं.

आर अश्विन और रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credits: Twitter)

IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने हैदराबाद में जमकर पसीने बहाते नजर आए. IND vs ENG 1st Test Weather Forecast & Pitch Report: पहले टेस्ट में बारिश बनेगी विलन! जानें हैदराबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट

दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. ऐसे में इस सीरीज का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी.

इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अबतक 131 बार आमने-सामने हुए हैं. इंग्लैंड 31 के मुकाबले 50 जीत के साथ आमने-सामने के रिकॉर्ड में सबसे आगे है. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. हैदराबाद और विशाखापत्तनम में पहले दो टेस्ट के लिए भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी खलेगी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है.

इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी स्पिनर्स की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक है. अभी तक रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने एक साथ 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 500 विकेट चटकाए हैं. इस जोड़ी ने हर मुकाबले में विरोधी टीम के 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. इन दोनों से पहले पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए 500 से ज्यादा विकेट झटके थे.

बता दें कि टीम इंडिया की स्पिन फ्रेंडली पिच पर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन और भी घातक हो जाते हैं. रवींद्र जडेजा अब तक 68 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान जडेजा ने 24.07 की औसत से 275 विकेट अपने नाम किए हैं. रवींद्र जडेजा 12 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. जबकि 2 बार रवींद्र जडेजा ने 10 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.

वहीं आर अश्विन इतिहास रचने के काफी करीब हैं. आर अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 490 विकेट चटका चुके हैं. अब आर अश्विन अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. आर अश्विन ने 34 बार पांच विकेट और 24 बार चार विकेट हॉल लिए हैं. 8 बार आर अश्विन टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. अगर इस सीरीज में आर अश्विन 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो फिर वो टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.

दोनों बल्ले से भी मचाते है कोहराम

इतनी ही नहीं रवींद्र जडेजा और आर अश्विन गेंद के अलावा ये बल्ले से भी कोहराम मचाते हैं. आर अश्विन ने टेस्ट में अब तक 134 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 26.83 की औसत से 3193 रन बनाए हैं. इस दौरान आर अश्विन के बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में 35 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा टेस्ट में 19 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है, जबकि 3 शतक भी ठोक चुके हैं.

यहां देखें दोनों टीमें

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.

Share Now

\