Punjab Kings vs Mumbai Indians Match Scorecard: पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला 25 मई (सोमवार) को जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं, वही, मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें मुंबई ने 17 और पंजाब ने 15 मुकाबले जीते हैं. 2019 के बाद से दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले जीते हैं, जिससे यह भिड़ंत और भी रोमांचक हो जाती है. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, मुंबई इंडियंस को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड(Punjab Kings vs Mumbai Indians Match Scorecard)
हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, देखते हैं कैसा जाता है. हमारे लिए यह टॉस हारना भी अच्छा रहा क्योंकि हम खुद तय नहीं कर पाए थे कि पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी. पिछले 8-9 मैच हमारे लिए नॉकआउट जैसे रहे हैं और अब इस स्थिति में पहुंचना हमारे लिए बड़ी बात है. एक बदलाव किया गया है. अश्विनी को शामिल किया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम एक्शन से जवाब देते हैं, टीम में जेमीसन और वैशाख की वापसी हुई है.













QuickLY