नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) शनिवार को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच मुकाबले में फॉफ डुप्लेसी बाउंड्री रोकने की कोशिश करने लगे. तभी उनका सिर अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) के घुटने से टकरा गया. PSL 2021: इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने आंद्रे रसेल के सिर पर मारी गेंद, जाना पड़ा अस्पताल
बता दें कि मैच के सातवें ओवर की चौथी गेंद पर फाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन दिशा में शॉट खेला. गेंद को पकड़ने के लिए फाफ और हसनैन ने दौड़ लगाई लेकिन बाउंड्री के पास फाफ गेंद को पकड़ने के दौरान गिर पड़े. उनके सिर पर हसनैन का पैर लगा और वह इसके बाद मैदान पर ही लेट गए. फॉफ को इस टक्कर के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया.
What's happening in sports, First #Eriksen now Faf Du Plessis has been taken to hospital #FafduPlessis
Wishing him a speed recovery 🙏 pic.twitter.com/uvMOfdUnr9
— Manish Satija (@mani_satija) June 12, 2021
इससे पहले शुक्रवार को वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल को भी मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रसेल को इस्लामाबद यूनाइटेड के खिलाफ एक मैच में उस समय गेंद सिर में लग गई, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
इस मुकाबले में पेशावर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए. डेविड मिलर ने 46 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 73 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 59 रन की शानदार पारी खेली. रोवमैन पॉवेल 43 रन बनाकर नाबाद लौटे. लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्वेटा टीम से सैम ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 35 रन का योगदान दिया. इसके जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स 9 विकेट खोकर 136 ही बना सकी.