पृथ्वी शॉ के बैन के बारे में पहले से जानते थे जोफ्रा आर्चर? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उनका यह पुराना ट्वीट
जोफ्रा आर्चर (Photo Credits: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अपने उम्दा गेंदबाजी प्रदर्शन से इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) एक फिर अपने भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं. दरसल आर्चर 2013 से लेकर 2015 के बीच कुछ ऐसे ट्वीट्स किए हैं जो इस विश्व कप में ​सच साबित हुए हैं. आर्चर ने 14 अप्रैल 2013 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 6 गेंदों में 16 रन की बात लिखी थी. इसके बाद उन्होंने 5 जुलाई 2015 को सिर्फ सुपर ओवर लिखते हुए एक ट्वीट किया. फिर आर्चर ने 5 जुलाई 2015 को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि सुपर ओवर करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है.

इसी कड़ी में आज भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को BCCI द्वारा वैन किए जाने के बाद उनका एक और पुराना ट्वीट 'अनलकी शॉ' सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह ट्वीट उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर ल्यूक शॉ के घायल होने पर किया था, लेकिन इंटरनेट यूजर्स इसे पृथ्वी शॉ को BCCI द्वारा बैन किए जानें से जोड़कर देख रहे हैं. आर्चर के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग उन्हें ज्योतिषी और आधुनिक युग का नास्त्रेदमस भी कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में मिली करारी शिकस्त के बाद मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

बता दें कि कैरिबियाई मूल के जोफ्रा आर्चर के लिए यह वर्ल्ड कप यादगार रहा. वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले ही आर्चर इंग्लैंड की ओर से खेलने के लिए योग्य हुए. उन्हें ईसीबी ने विश्व कप टीम में मौका दिया और आर्चर ने अपने बोर्ड को निराश नहीं किया. जोफ्रा ने विश्व कप के 11 मैचों में कसी हुई गेंदबाजी की और कुल 20 विकेट चटकाए. विश्व कप के दौरान इयोन मोर्गन को जब भी मैच फंसता हुआ नजर आता वह गेंद आर्चर को सौंपते और यह तेज गेंदबाज विकेट लेकर अपने कप्तान को निराश नहीं होने देता था.