Pragyan Ojha Retires: प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बांए हाथ के स्पिनर ने दिग्गजों को किया था चित
प्रज्ञान ओझा (Photo: ANI)

Pragyan Ojha Retires: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. प्रज्ञान ओझा ने इस बात करते हुए एक ट्वीट कर उनके करियर में सहयोग देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. प्रज्ञान ओझा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पेजों का पत्र लिखा कर जीवन से जुड़ी कई बातों को शेयर भी किया है, उन्होंने लिखा है कि अब समय आ गया है कि जीवन के दूसरे पड़ाव की तरफ आगे बढ़ा जाए. उन्होंने कहा प्यार और आदर देने वाले मुझे सदैव याद रहेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि टीम इंडिया के लिए खेलना बचपन का सपना था जो पूरा हुआ. प्रज्ञान ओझा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी धन्यवाद किया है

बता दें कि प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने अपना आखिरी टेस्ट  नवंबर 2013 में खेला था. उन्होंने 2008 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था.

पढ़े उनके रिटायरमेंट की घोषणा करने वाला ये ट्वीट.

बाएं हाथ के स्पिनर ने 24 टेस्ट में 113 विकेट और 18 वनडे में 21 विकेट लिए हैं. वे 6  टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले है जिसमे उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से आखिरी मैच 2013 में खेला था.