प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- 'रमाकांत आचरेकर गुरु परंपरा की एक चमकती हुई मशाल थे.'
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका निधन खेल जगत के लिए 'बड़ी क्षति' है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका निधन खेल जगत के लिए 'बड़ी क्षति' है. बता दें कि महान भारतीय बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और उनके दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) को प्रशिक्षित करने वाले आचरेकर का मुंबई में बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "रमाकांत आचरेकर गुरु परंपरा की एक चमकती हुई मशाल थे. एक उत्कृष्ट गुरु, जिन्होंने वर्षों तक क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारा. उन्होंने जिन रत्नों का प्रशिक्षित किया उन्होंने देश को अपार गौरव दिलाया. उनका निधन खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी संवेदनाएं."
यह भी पढ़ें- रमाकांत आचरेकर निधन: सच्चे शिष्य की तरह सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु की अर्थी को दिया कंधा, वीडियो हुआ वायरल
रमाकांत आचरेकर 87 ने दादर स्थित अपने घर में शाम पांच बजे अंतिम सांस ली. ज्ञात हो कि आचरेकर को 2010 में पद्मश्री और वर्ष 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.