PSL Empty Stadium: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को लेकर एक नई चिंता सामने आई है. मैचों के दौरान स्टेडियम खाली नजर आ रहे हैं. कई मुकाबलों में खाली स्टेडियम (PSL Empty Stadium) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां दर्शकों की संख्या नगण्य(PSL no crowd) दिख रही रही. फैंस ये तस्वीरें देखकर हैरान हैं क्योंकि लीग में उम्मीद के मुताबिक दर्शक(PSL Audience) नहीं पहुंच रही है. सोशल मीडिया पर अब लोग सवाल कर रहे हैं कि आईपीएल से तुलना होने वाली पाकिस्तानी लीग में भीड़( Why No Crowd in PSL?) क्यों नही जुट रही हैं. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग के अंक तालिका में इस्लामाबाद यूनाइटेड पहले स्थान पर बरकरार; कराची किंग्स को 6 विकेट से हराकर दर्ज की चौती जीत, यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट्स टेबल
पीएसएल में खाली स्टेडियम तस्वीरें(PSL Empty Stadium):
No crowd in Karachi in the PSL even on a Sunday night! What's happening and who's responsible for this? 🇵🇰💔💔#HBLPSLX #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/GEIXWq8n4a
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 20, 2025
क्या यह टिकटों की कीमत है, टीमों की परफॉर्मेंस या फिर IPL जैसी बड़ी लीग की चमक? पिएसएल (PSL 2025 crowd) की स्थिति ऐसी है कि सोशल मीडिया पर PSL empty stadium ट्रेंड करने लगा है. कुछ फैंस का कहना है कि दर्शकों की संख्या(PSL Attendance) लगातार गिरती जा रही है, जिससे आयोजक भी चिंतित हैं. PSL को IPL की टक्कर में खड़ा करने का दावा तो ज़रूर किया गया था, लेकिन मौजूदा पाकिस्तानी लीग में दशकों की भीड़(PSL 2025 Crowd) आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं.












QuickLY