PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़का ये दिग्गज गेंदबाज, सिलेक्टर्स पर उठाए सवाल

बता दें कि वहाब रियाज चयनकर्ताओं से नाराज है और उन्होंने कहा कि जाहिर है, मैं अपने हालिया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों के लिए टीम से बाहर होने से निराश हूं. चयन का मानदंड चयन समिति के लिए एक सवाल है, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे चुना जाना चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

मुंबई: पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से नाराज हैं. दरअसल, इंग्लैंड (England) और वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर होने पर उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई हैं. लेकिन उनका 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेलने का सपना नहीं टूटा है. PCB चेयरमैन एहसान मनि ने कहा- BCCI से हमारे खिलाड़ियों के लिए वीजा का लिखित आश्वासन लेगा ICC

बता दें कि वहाब रियाज चयनकर्ताओं से नाराज है और उन्होंने कहा कि जाहिर है, मैं अपने हालिया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों के लिए टीम से बाहर होने से निराश हूं. चयन का मानदंड चयन समिति के लिए एक सवाल है, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे चुना जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास अपने कारण हो सकते हैं लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं टीम में जगह बनाने से चूकने से निराश हूं. रियाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 एकदिवसीय और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 237 विकेट लिये हैं.

रियाज ने कहा कि इस साल टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद मैंने अभी नहीं छोड़ी है और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी जब तक फिट हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके चयन पर विचार किया जाना चाहिए. मुझे नहीं पता कि लोगों को सीनियर खिलाड़ियों से क्या दिक्कत है.

पाकिस्तान 8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई को कॉर्डिफ में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 10 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली अगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर.

Share Now

\