IPL vs PSL 2025: पीएसएल और आईपीएल के शेड्यूल में टकराव, पाकिस्तानी लीग के बजाय भारत को प्राथमिकता देने पर PCB ने MI के स्टार कॉर्बिन बॉश को भेजा लीगल नोटिस

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पीसीबी बॉश पर कोई कड़ी कार्रवाई करता है. हाल ही में आईपीएल ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर दो साल का प्रतिबंध लगाया था, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 6.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बावजूद आईपीएल से नाम वापस ले लिया था.

IPL vs PSL 2025: पीएसएल और आईपीएल के शेड्यूल में टकराव, पाकिस्तानी लीग के बजाय भारत को प्राथमिकता देने पर PCB ने MI के स्टार कॉर्बिन बॉश को भेजा लीगल नोटिस
PSL 2025 Logo. (Photo credits: X/@TheRealPCB)

IPL vs PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ कराने के फैसले के बाद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. इस बीच, पीसीबी ने मुंबई इंडियंस (MI) के दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को आईपीएल 2025 शुरू होने से ठीक छह दिन पहले लीगल नोटिस भेज दिया है. दक्षिण अफ्रीका के स्टार कॉर्बिन बॉश को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. इसके बाद उन्होंने जनवरी में हुए पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम दर्ज कराया था. बॉश पीएसएल के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक थे और बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने उन्हें डायमंड कैटेगरी में साइन किया था. शार्दूल ठाकुर और शिवम् मावी लखनऊ में होंगे शामिल? मोसिन खान और मयंक यादव की ले सकते जगह, LSG कैंप की वायरल तस्वीरों से मची खलबली 

कॉर्बिन बॉश को क्यों भेजा गया लीगल नोटिस?

हालांकि, बाद में मुंबई इंडियंस ने लिज़ार्ड विलियम्स के चोटिल होने के बाद बॉश को अपनी टीम में शामिल कर लिया. बॉश के आईपीएल में शामिल होने के बाद अब वह पीएसएल में नहीं खेल सकते हैं, क्योंकि दोनों लीग एक ही समय पर आयोजित हो रही हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. दूसरी ओर, पीएसएल 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से 17 मई के बीच किया जाएगा.

पीसीबी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए बॉश के एजेंट के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है. पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "खिलाड़ी को उसके पेशेवर और अनुबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कारणों को स्पष्ट करने के लिए कहा गया है. पीसीबी ने उनके पीएसएल से हटने के परिणामों की भी जानकारी दी है और एक निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब की अपेक्षा की है. पीसीबी इस मामले पर अब और कोई टिप्पणी नहीं करेगा."

क्या हो सकती है बॉश पर कार्रवाई?

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पीसीबी बॉश पर कोई कड़ी कार्रवाई करता है. हाल ही में आईपीएल ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर दो साल का प्रतिबंध लगाया था, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 6.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बावजूद आईपीएल से नाम वापस ले लिया था.

आईपीएल और पीएसएल का पहली बार टकराव

यह पहली बार है जब आईपीएल और पीएसएल एक ही समय पर आयोजित हो रहे हैं. आमतौर पर पीएसएल फरवरी-मार्च में खेला जाता है, लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के कारण पीसीबी को पीएसएल की तारीखों में बदलाव करना पड़ा. पीसीबी का मानना है कि इस फैसले से उनकी लीग में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि पहले उन्हें एसए20, आईएलटी20 और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता था. इस बार कई बड़े खिलाड़ी, जिन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, उन्होंने पीएसएल में खेलने का फैसला किया है. इनमें केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर जैसे नाम शामिल हैं.

बॉश का प्रदर्शन और आईपीएल कनेक्शन

30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ दोनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. बॉश को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बॉश का मुंबई इंडियंस के साथ कनेक्शन इसी साल की शुरुआत में हुआ था. उन्होंने एमआई की एसए20 टीम (MICT) के लिए आठ मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई.


संबंधित खबरें

BCCI Likely to Reverse Decision: विराट कोहली के बयान के बाद BCCI ले सकता है यूटर्न, खिलाड़ियों के साथ परिवार को मिल सकती है ज्यादा छूट

IPL 2025 Opening Ceremony: इस बार धमाकेदार होगी इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी, अलग- अलग 13 वेन्यू पर होगा भव्य आयोजन- रिपोर्ट्स

IPL 2025 Live Streaming in Pakistan: पाकिस्तान में कैसे देखें इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों का लाइव प्रसारण; जानिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने का क्या है ऑप्शन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में वैभव सूर्यवंशी से मुशीर खान तक वें 5 सबसे युवा खिलाड़ी जो मचाएंगे तांडव, इन लड़कों पर रहेगी सबकी नजर

\