Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2024 69th Match: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 69वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन अबतक शानदार रहा है. पंजाब किंग्स की पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. ऐसे में उनकी टीम यह मैच जीतकर एक अच्छे नोट पर अपना सीजन अंत करना चाहेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और पंजाब किंग्स इस दौड़ से बाहर है. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं. वहीं, पंजाब किंग्स ने भी 13 मैच खेले हैं. इस दौरान पंजाब ने 5 मैच जीते हैं और 8 में हार मिली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. IPL 2024: जितेश शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के अंतिम मैच में करेंगे कप्तानी, सैम करेन की लेंगे जगह
हेड-टू-हेड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को 15 मैच में जीत मिली है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 रन से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में खेले गए एकमात्र मैच को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम किया था.
सनराइजर्स हैदराबाद से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और 157 रन बनाए हैं. इस दौरान मयंक अग्रवाल के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. मयंक अग्रवाल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन रहा है. मयंक अग्रवाल के बाद अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 मैच की 5 पारियों में 138.96 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 मैच में 18.37 की औसत से 29 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है.
पंजाब किंग्स से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 मैच में 34.36 की औसत से 378 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शननाबाद 99 रन रहा है. हालांकि, शिखर धवन चोटिल होने की वजह से पिछले कई मुकाबले पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल पाए हैं. शिखर धवन के अलावा सैम करन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 मैच की 5 पारियों में 154.54 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं. सैम करन भी वापस इंग्लैंड लौट गए हैं. गेंदबाजी में देखें तो अर्शदीप सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 मैच में 12 विकेट झटके हैं.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक 56 मुकाबले खेले हैं. 34 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत और 21 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन रहा है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने अबतक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में उसे जीत और 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यहां पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 रन रहा है.