PBKS vs RCB 26th IPL Match 2021: केएल राहुल को नहीं मिला दूसरे बल्लेबाजों का साथ, बैंगलौर को जीत के लिए मिला 180 रन का लक्ष्य
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 26वें मुकाबले में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. बैंगलौर को यह मुकाबला जीतने के लिए 180 रन बनाने होंगे.
PBKS vs RCB 26th IPL Match 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 26वें मुकाबले में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. बैंगलौर को यह मुकाबला जीतने के लिए 180 रन बनाने होंगे. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 91 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 57 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और पांच छक्के लगाए.
केएल राहुल के अलावा टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सात गेंद में एक चौका की मदद से सात, क्रिस गेल ने 24 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 46, निकोलस पूरन ने तीन गेंद में शून्य, दीपक हुड्डा ने नौ गेंद में पांच, शाहरुख खान ने तीन गेंद में शून्य और हरप्रीत बरार ने 17 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: सुरेश रैना के इस बड़े रिकॉर्ड पर Shikhar Dhawan का कब्जा, विराट कोहली भी रडार पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 32 रन खर्च करते हुए दो सर्वाधिक सफलता प्राप्त की. जैमीसन ने प्रभसिमरन सिंह और निकोलस पूरन को आउट किया. इसके अलावा टीम के लिए डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.