PBKS vs MI, IPL 2024 33rd Match Head to Head And Pitch Report: आज मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

मोहाली में गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे से महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

PBKS vs MI, IPL 2024 33rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली पंजाब किंग्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान  पर है. नेट रन रेट में पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस से आगे है. पंजाब किंग्स के -0.218 और मुंबई इंडियंस का -0.234 एनआरआर है.

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने छह मैच खेले जहां उन्होंने दो मैच जीते हैं. जबकि हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में छह मैच खेले हैं और दो मैच जीते हैं. इस सीजन के ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, जबकि अन्य टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगी. How To Watch PBKS vs MI, IPL 2024 33rd Match Live Streaming: आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में कप्तान शिखर धवन, जॉनी बेयरिस्टो, लियम लिविंग्सटन, सैम करन, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं लेकिन इनमें से कोई भी अभी तक चला नहीं है. तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह और स्पिन में हरप्रीत ब्रार और राहुल चाहर हैं. दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप होने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी गहराई है. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएट्जी हैं.

हेड टू हेड

भले ही मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हो और पंजाब किंग्स के हाथ खाली हों, लेकिन जब इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाती है तो इसमें ज्यादा अंतर नजर नहीं हैं. आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 15 मुकाबले जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने 16 मैच अपने नाम किए हैं. यानी टक्कर करीब करीब बराबरी की रही है. पंजाब किंग्स की टीम अपने घर पर खेलेगी, इसका भी फायदा उसे मिल सकता है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स का सबसे बड़ा स्कोर 230 रन का है, वहीं पंजाब किंग्स ने भी मुंबई के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर 223 रन बनाया है.

पिच रिपोर्ट

बता दें कि मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज पिचों में से एक है. इस मैदान एक्स्ट्रा उछाल प्रदान करता है. जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में अक्सर मुश्किल होती हैं. खासकर नई गेंद का सामना करते समय बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती हैं. इसके अलावा ओस भूमिका निभाती है. जिस कारण टॉस जीतने वाली कप्तान पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\