PBKS vs MI, IPL 2024 33rd Match: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

आईपीएल 2024 का 33वां मैच आज यानी 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024 33rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह इस सीजन पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान भी है. इस सीजन इस स्टेडियम को 5 मैचों की मेजबानी मिली है और यह मैच यहां चौथा मुकाबला होगा. पंजाब किंग्स की  टीम थोड़ी बेहतर रन रेट की वजह से प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है, वही मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर है.

पंजाब किंग्स की टीम और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स के हाथों से मैच छीन लिया था. यह पंजाब किंग्स की टीम की टूर्नामेंट में चौथी हार है. 4 अंकों के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. सैम करन,अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम मैच हार रही है.

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के शतक के बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रन से मैच हार गई. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते समय काफी महंगे साबित हुए और पांड्या ने बल्ले से भी काफी निराश किया है. मुंबई इंडियंस 4 अंकों के साथ पायंट्स टेबल में 9वे पायदान पर है. प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है.

आज के मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

हर्षल पटेल: पंजाब किंग्स के दिग्गज गेंदबाज हर्षल पटेल भी इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर्षल पटेल ने 13 मैच में 21 विकेट लिए हैं.

आशुतोष शर्मा: स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा पंजाब के लिए अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं. आज के मुकाबले में आशुतोष शर्मा आजमाया जा सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\