PBKS vs GT, IPL 2023 Match 18: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

PBKS vs GT: आज आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान मोहाली में होने वाले इस मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 18वां मैच आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मोहाली (Mohali) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीम में जीत की राह पर लौटना चाहेंगी. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं. पंजाब किंग्स टीम के तरफ से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं पिछले मुकाबले में भी इन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली. वही गुजरात टाइटंस टीम को इस मैच में टीम को कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pnadya) से बड़े स्कोर की दरकार है.

9 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए थे. दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थीं. आज होने वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. PBKS vs GT, IPL 2023 Match 18 Live Streaming: आज होगा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. जिसके चलते शिखर धवन ऑरेंज कैप होल्डर की रेस में भी हैं. शिखर धवन ने अभी तक 3 मैचों में 225 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

नाथन एलिस

इस टूर्नामेंट में नाथन एलिस ने अभी तक 5 विकेट ले चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाथन एलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए थे. इस मैच में भी पंजाब किंग्स की टीम को नाथन एलिस से काफी उम्मीदें होंगी.

साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. साई सुदर्शन ने अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में यह 137 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. मोहम्मद शमी पावरप्ले में गेंदबाजी करने आते हैं. इस सीजन में मोहम्मद शमी ने अभी तक 3 मैचों में 6 विकेट निकाल चुके हैं. इस मैच में भी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के समक्ष अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं.

शुभमन गिल

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 116 रन बनाए हैं. इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

राशिद खान

आईपीएल के 16वें सीजन में अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. राशिद खान बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं. इस मैच में भी राशिद खान टीम में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, विद्धिमान साहा/केएस भरत, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल/शिवम मावी.

Share Now

संबंधित खबरें

\