मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने-सामने होंगी. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. इन्हें दो-दो मुकाबलों में जीत और एक-एक मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
पहले दो मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 और राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से शिकस्त देकर आईपीएल के इस सीजन में अच्छी शुरुआत की थी. हालांकि अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए लगाया गया 12 लाख का जुर्माना
ठीक इसी तरह गुजरात टाइटंस ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इस टीम को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थीं.
बता दें कि आज के मुकाबले में यह दोनों टीमें अपनी पिछली हारों को भूलाकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने का पूरा प्रयास करेगी. पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी प्लेइंग इलेवन में दिग्गज बल्लेबाज भानुका राजपक्षा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विंध्वंसक बल्लेबाजों की वापसी होना लगभग तय माना जा रहा है. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस में भी कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी. ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर का हो सकता है.
कब और कहां देखें मैच
पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, विद्धिमान साहा/केएस भरत, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल/शिवम मावी.