PBKS vs DC 29th IPL Match 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मलान (Dawid Malan) को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है. पंजाब की टीम ने उन्हें कैरेबियाई विकेटकीपर खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की जगह टीम में शामिल किया है. ऐसे में बात करें डेविड मलान का इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कैसा प्रदर्शन रहा है तो इस प्रकार है.
डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए अबतक 15 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 26 पारियों में 27.8 की एवरेज से 724 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन पारियों में 45.0 की एवरेज से 90 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है.
'Universe Boss' @henrygayle presents the @PunjabKingsIPL cap to Dawid Malan. He is the No. 1 ranked batsman in the ICC T20I rankings. https://t.co/Rm0jfZKXXT #PBKSvDC #VIVOIPL #IPL2021 pic.twitter.com/tKRseUkWut
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
यह भी पढ़ें- IPL 2021: ये इन 3 खिलाड़ी शुरू में हुए हिट, लेकिन अब हो रहे हैं लगातार फ्लॉप
वहीं बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में इंग्लैंड के लिए अबतक 24 मैच खेलते हुए 24 पारियों में 50.1 की एवरेज से 1003 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. मलान का T20I क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 144.3 का है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में एक सफलता प्राप्त की है.