ZIM vs PAK 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दिखाया दम, ज़िम्बाब्वे को 205 रनों पर समेटा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और अपनी रणनीति को सही साबित करते हुए ज़िम्बाब्वे को 40.2 ओवर में 205 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे.
Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 24 नवंबर(रविवार) को बुलावायो(Bulawayo ) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में खेला जा रहा है. क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और अपनी रणनीति को सही साबित करते हुए ज़िम्बाब्वे को 40.2 ओवर में 205 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 40 के स्कोर पर गिरा, जब सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुम्बी (15 रन, 17 गेंद) रन आउट हो गए। इसके बाद तदीवानाशे मरुमानी (29 रन, 41 गेंद) और डियोन मायर्स (8 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. कप्तान क्रेग एर्विन (6 रन, 12 गेंद) के आउट होने से मध्यक्रम पर दबाव बढ़ गया. हालांकि, अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा (39 रन, 56 गेंद) और रिचर्ड नगारावा (48 रन, 52 गेंद) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। सलमान अली आगा और फैसल अक़रम ने 3-3 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. सलमान ने 9 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि फैसल ने 8 ओवर में मात्र 24 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.
ज़िम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड
- कुल स्कोर: 205/10 (40.2 ओवर)
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: रिचर्ड नगारावा (48 रन), सिकंदर रज़ा (39 रन)
- गेंदबाज: सलमान अली आगा (9-0-42-3), फैसल अक़रम (8-0-24-3)
पाकिस्तान ने अब तक इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा. ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम में गहराई है.