UAE National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच यूएई टी20आई ट्राई-सीरीज़ 2025 का पहला मुकाबला 30 अगस्त(शनिवार) को शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. जिसके चलते, यूएई पहले गेंदबाजी करेगी. आगा ने टॉस के समय कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं और उन पर दबाव बनाना चाहते हैं. पिच वही है और हमारी टीम में दो बदलाव हैं. हारिस और शाहीन को आराम दिया गया है क्योंकि पिछले मैच को खेले हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और हम चाहते थे कि वे फ्रेश रहें. हम सिर्फ आकलन करना चाहते हैं, हमारे टॉप-3 बल्लेबाज़ ही तय करेंगे कि पारी का औसत स्कोर क्या होना चाहिए. ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में यूएई से भिड़ेगी पाकिस्तान, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
पाकिस्तान ने जीता टॉस
Tri-Series: Pakistan won the toss and chose to bat first against the UAE.#PAKvUAE #triseries2025 pic.twitter.com/wwGkne5AX6
— CricFollow (@CricFollow56) August 30, 2025
जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
यूएई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
Tri-Series: Pakistan’s playing XI against the UAE. Hassan Ali and Salman Mirza are playing in place of Shaheen and Rauf.#triseries2025 #PAKvUAE pic.twitter.com/7gWxdtoMDn
— CricFollow (@CricFollow56) August 30, 2025
यूएई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
सच कहूं तो हम गेंदबाज़ी करना चाह रहे थे ताकि उन्हें 150 या 160 रनों तक रोका जा सके. हम अपनी ताकत के साथ उतर रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी पर नहीं, बल्कि खुद पर ध्यान दे रहे हैं। कोई दबाव नहीं है, मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलूंगा। हमारे पास स्पिनरों और तेज़ गेंदबाज़ों का अच्छा संयोजन है.













QuickLY