Pakistan vs South Africa: कप्तान सरफराज अहमद के सस्पेंड करने के फैसले से PCB निराश, शोएब मलिक संभालेंगे कमान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने रविवार को राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) पर रंगभेदी टिप्पणी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर निराशा जाहिर की है.
Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने रविवार को राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) पर रंगभेदी टिप्पणी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर निराशा जाहिर की है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज पर आईसीसी ने चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है.
सरफराज अहमद पर लगे प्रतिबंध पर निराशा जाहिर करते हुए पीसीबी ने कहा, "आईसीसी द्वारा सरफराज पर लगाए गए प्रतिबंध से बोर्ड बेहद निराश है. पीसीबी के तहत सरफराज की सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी के बाद दोनों खिलाड़ियों और बोर्डो के बीच मामला सुलझ गया था, जिसे खिलाड़ी, बोर्ड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने स्वीकार कर लिया था."
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के बड़बोलेपन पर जताया खेद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "सरफराज से बातचीत के बाद यह फैसला हो गया है कि वह जल्द ही पाकिस्तान लौटेंगे. उनकी अनुपस्थिति में बाकी बचे दो वनडे मैचों और T20 सीरीज के लिए टीम की कमान शोएब मलिक को सौंपी गई है. इसके अलावा T20 सीरीज के लिए सरफराज के स्थान पर टीम में मोहम्मद रिजवान को (Mohammad Rizwan) शामिल किया गया है."