Pakistan vs South Africa, 3rd T20I Match Winner Prediction: पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं. जबकि, पाकिस्तान की टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीरीज में दोनों टीमें बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ़्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 3rd T20I Match Winner Prediction: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान की अगुवाई सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान डोनोवर फरेरा (Donovan Ferreira) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Nepal vs United States of America, 89th Match Scorecard: दुबई में नेपाल ने संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया 272 रनों का टारगेट, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

दूसरे टी20 मुकाबले का हाल

इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 55 रनों से जीत मिली थी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 110 रन ही बना पाई थी. जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पाकिस्तान का ये फैसला सही साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से सबसे ज्यादा 25 रन निकले. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. जवाब में सैम अयूब (नाबाद 71 रन) और साहिबजादा फरहान (28 रन) की पारियों के दम पर पाकिस्तान को शानदार जीत मिल गई.

इस सीरीज में रोमांच अपने चरम पर है, जहां अब दोनों ही टीमें 1 नवंबर को एक बार फिर से तीसरे और आखिरी टी20 मैच में आमने-सामने होने जा रही हैं. एक बार फिर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराने के मकसद से मैदान में उतरेंगी. सीरीज के पहले दो मैचों के बीच स्कोर लाइन 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में तीसरा और आखिरी मैच काफी रोचक होने वाला है. जिसमें दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज को अपने कब्जे में करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब, मोहम्मद नवाज़ और शाहीन अफरीदी स्टार प्लेयर्स हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी. वहीं बात करें अगर दक्षिण अफ्रीका टीम की तो क्विंटन डी कॉक, डेवाल्ड ब्रेविस और कॉर्बिन बॉश अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं.

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs SA Test Head To Head Record)

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं. जबकि, पाकिस्तान की टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीरीज में दोनों टीमें बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (PAK vs SA Match Winner Prediction)

बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. पाकिस्तान की टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

पाकिस्तान की जीत की संभावना: 60%

दक्षिण अफ्रीका की जीत की संभावना: 40%.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर (PAK vs SA 3rd T20I Likely Playing XI)

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, बाबर आज़म, सैम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज़ , मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ, नसीम शाह, अबरार अहमद.

दक्षिण अफ्रीका: लुआन ड्रे प्रीटोरियस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवर फरेरा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, ओटनिल बार्टमैन, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस.

नोट: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Aiden Markram Gaddafi Stadium Pitch Report Gaddafi Stadium Weather Update Kagiso Rabada Kyle Verreynne Lahore Pitch Report Lahore Weather Update Matt Renshaw PAK vs SA 3rd T20I Likely Playing XI pak vs sa live pak vs sa live streaming in india PAK vs SA Match Winner Prediction Pak vs Sa T20 PAK vs SA T20 Head To Head Record PAK vs SA T20 Series Schedule pak vs south africa PAK बनाम SA PAK बनाम SA टी20 सीरीज शेड्यूल PAK बनाम SA टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड pakistan national cricket team vs south africa national cricket team match scorecard Pakistan vs South Africa Pakistan Vs South Africa Full Scorecard Pakistan vs South Africa live Pakistan vs South Africa Live Streaming pakistan vs south africa live streaming in india pakistan vs south africa live telecast in india Pakistan vs South Africa T20 Series Full Schedule Pakistan vs South Africa Test Series South Africa vs Pakistan Where And How To Watch PAK vs SA 2nd T20I In India गद्दाफी स्टेडियम गद्दाफी स्टेडियम पिच रिपोर्ट पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत में PAK बनाम SA दूसरा टी20 कहां और कैसे देखें लाहौर मौसम अपडेट शान मसूद

\