Pakistan vs England Test Stats: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन, यहां जानें तीसरे मुकाबले से जुड़ी आंकड़ें और अन्य सभी अहम बातें

अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. आखिरी बार पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2015 में टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में लगभग एक दशक बाद पाकिस्तान की टीम फिर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना चाहेगी. ऐसे में चलिए तीसरे टेस्ट से जुड़ी जरूरी बातें जानते हैं.

Pakistan vs England Test Stats: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन, यहां जानें तीसरे मुकाबले से जुड़ी आंकड़ें और अन्य सभी अहम बातें
PAK vs ENG (Photo: @TheRealPCB)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test 2024: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल यानी 24 अक्टूबर गुरुवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. ऐसे में मेजबान टीम की नजर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी.

दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करना की कोशिश होगी और पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है. तीसरे टेस्ट मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. PAK vs ENG 3rd Test 2024 Preview: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड करेगी बाउंस बैक या पाकिस्तान देगी पटखनी? यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. आखिरी बार पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2015 में टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में लगभग एक दशक बाद पाकिस्तान की टीम फिर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना चाहेगी. ऐसे में चलिए तीसरे टेस्ट से जुड़ी जरूरी बातें जानते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों देशों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 90 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 30 मैच में जीत दर्ज की हैं. जबकि, 22 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. वहीं 39 मैच ड्रॉ रहे हैं. पाकिस्तान ने अपने घर पर 5 टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है और 6 में हार का सामना किया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 टेस्ट सीरीज में हराया है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड ने 11 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को धुल चटाई है.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली कुल 11 विकेट चटकाए थे. जबकि, साजिद खान ने पहले टेस्ट में कुल 9 विकेट अपने नाम थे. ये दोनों स्पिन गेंदबाज एक बार इंग्लैंड के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. दूसरी तरफ, बेन डकेट ने दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में शतक लगाया था. बेन डकेट अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में नहीं किया है बदलाव

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मेजबान टीम ने पिछले टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पाकिस्तान की टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं और केवल एक तेज गेंदबाज है.

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम तीन मुख्य स्पिनरों के साथ उतरेगी. इंग्लैंड ने लेग स्पिनर रेहान अहमद को टीम में शामिल किया है. रेहान अहमद के अलावा गस एटकिंसन की टीम में वापसी हुई है. दूसरा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और मैथ्यू पॉट्स को आराम दिया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पाकिस्तान: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, साजिद खान, नोमान अली और जाहिद महमूद.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर.


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 27 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

New Zealand vs Pakistan, ODI Series: इस दिन से शुरू होगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

\