Pakistan vs Australia, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: देखें आज पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

PAK vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मुकाबले में आज पाकिस्तान (Pakistan) का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. यह मैच काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में खेला जायेगा. बता दें कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अबतक एक जीत, एक हार और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से आठवें नंबर पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) अपनी तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.

दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जो मौका मिलने पर मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं. जी हां ऑस्ट्रेलियाई टीम में जहां डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कप्तान आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी है वहीं पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम, फखर जमान और इमाम उल हक जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में कंगारुओं के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन कुल्टर-नाइल हैं. पाक गेंदबाजी में हसल अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर हैं. इसी बीच अगर काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन की बात करें तो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी, जानें किस तरह भारत जीत सकता है ये मुकाबला

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान बारिश हो सकती है, मौसम में नमी और ठंड भी रहने का अनुमान है. तापमान 14-16 डिग्री की बीच रह सकता है.

कैसा रहेगा विकेट का हाल:

काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. बाद में विकेट धीरे-धीरे बल्लेबाजों के मुफीद हो जाएगी. दर्शकों को यहां छक्के-चौके देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: डेल स्टेन के बाद वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से मोहम्मद शहजाद भी चोट की वजह से हुए बाहर

संभावित टीमें इस प्रकार है-

पाकिस्तान: इमाम उल हक़, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा/शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा.