पाकिस्तान के इस दिग्गज तेज गेंदबाज का छलका दर्द, कहा- मैंने बहुत गलतियां की और लोगों के दिल तोड़े

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व 38 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने अपने बीते कल के बारे में बातचीत की है. आसिफ को साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच फिक्सिंग में सलमान बट्ट और मोहम्मद आमिर के साथ पकड़ा गया था, जिसकी वजह से उनका सुनहरा क्रिकेट करियर तबाह हो गया.

पाकिस्तान के इस दिग्गज तेज गेंदबाज का छलका दर्द, कहा- मैंने बहुत गलतियां की और लोगों के दिल तोड़े
Photo Credits: PTI

इस्लामाबाद, 21 मई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व 38 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने अपने बीते कल के बारे में बातचीत की है. आसिफ को साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच फिक्सिंग में सलमान बट्ट (Salman Butt) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के साथ पकड़ा गया था, जिसकी वजह से उनका सुनहरा क्रिकेट करियर तबाह हो गया.

साल 2010 में हुई इस घटना के 11 साल बाद उन्होंने अपना अहम बयान दिया है और अपने चाहने वालों से माफी मांगी है. आसिफ ने मैच फिक्सिंग पर बात करते हुए कहा इस घटना का जीवन भर मुझे मलाल रहेगा. मैंने उस खेल को खेला जिसे मैं दिलों जान से पसंद करता था. क्रिकेट खेलना मेरा बचपन से सपना था. मैंने अपने देश के लिए खेला और इससे ज्यादा मैं कुछ भी नहीं चाह सकता था.

यह भी पढ़ें- South Africa क्रिकेट में हड़कंप, पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ पर लोंवाबो सोत्सोबे ने लगाया ये सनसनीखेज आरोप

उन्होंने आगे कहा कि मैंने काफी गलतियां की, लोगों के दिल तोड़े और अपने चाहने वालों को निराश किया. उन्होंने कहा हम सभी अपने जीवन में कई बड़ी गलतियां करते हैं और हमें बाद में काफी पछतावा होता है.

मोहम्मद आसिफ ने कहा एक समय में मैं अपनी टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज था और मेरा प्रदर्शन शानदार था. उस दौरान विपक्षी खिलाड़ी मेरी कहर बरपाती गेंदबाजी से खौफ खाते थे और मेरा सम्मान करते थे, लेकिन मैंने सब कुछ खो दिया. आसिफ को मैच फिक्सिंग कांड का अब भी पछतावा है और उन्होंने अपने चाहने वालों से दिल से माफी मांगी है.

यह भी पढ़ें- AB de Villiers का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे दोबारा वापसी

बात करें मोहम्मद आसिफ के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 23 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 44 पारियों में 24.4 की एवरेज से 106 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 38 वनडे मैच खेलते हुए 36 पारियों में 33.1 की एवरेज से 46 और 11 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 11 पारियों में 26.4 की एवरेज से 13 सफलता प्राप्त की है.


संबंधित खबरें

Australia Women vs Pakistan Women ICC Womens World Cup 2025 9th Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से दी करारी शिकस्त, किम गार्थ ने चटकाए तीन विकेट; यहां देखें AUS W vs PAK W मैच का स्कोरकार्ड

Australia Women vs Pakistan Women ICC Women's World Cup 2025 9th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने रखा 222 रनों का टारगेट, बेथ मूनी ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favorite? कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच नौवें मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Women's World Cup 2025: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव

\