14 जनवरी : पाकिस्तान (Pakistan) के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) पर नाबालिग लड़की से रेप (Rape with Minor) का आरोप लगा था, लेकिन अब इस मामले में उन्हें बड़ी राहत मिली है. पीड़िता के अपने बयान से मुकर जाने के बाद यासिर का नाम एफआईआर (FIR) से हटा दिया गया है. IND vs SA 3rd Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 101/2, टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत
यासिर शाह (Yasir Shah) ने इसको लेकर ट्वीट किया "सच्चाई की जीत हुई है. मेरे खिलाफ उत्पीड़न का मामला खारिज कर दिया गया है. मैं पाकिस्तान का प्रतिनिधि हूं, जो मुझे बदनाम करने की कोशिश करता है वो देश को बदनाम करने की कोशिश करता है. मैं इन आरोपों के बाद टूट गया था, लेकिन मैंने अदालत के माध्यम से इससे लड़ाई का फैसला किया."
Allhamdullilah pic.twitter.com/aX9Hw88CFH
— Yasir Shah (@Shah64Y) January 12, 2022
इस्लामाबाद (Islamabad) के शालीमार पुलिस ने बताया, "पीड़िता ने स्वीकार किया कि यासिर शाह का नाम गलत बयानी के कारण प्राथमिकी में शामिल किया गया था. यासिर शाह का बलात्कार के मामले से कोई लेना-देना नहीं है."
आपको बता दें कि नाबालिग की चाची ने यासिर के दोस्त पर बंदूक की नोक पर उसकी भतीजी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की थी, और यह भी कहा था कि यासिर ने चाची को धमकी दी थी जब वह आरोपी फरहुद्दीन (Farhanuddin) के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहती थी.
फरहुद्दीन और यासिर के खिलाफ 19 दिसंबर को पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 292-बी (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) और 292-सी (बलात्कार की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था. 35 वर्षीय यासिर शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए 46 टेस्ट मैच, 25 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. इस केस की वजह से उनका करियर दांव पर लगा था, लेकिन अब उन्होंने राहतभरी सांस ली है.
इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) कहा था, "हमारे खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ कुछ आरोप लगाए गए हैं. पीसीबी मामले की जानकारी एकत्र कर रहा है. हम तभी टिप्पणी करेंगे जब हमें मामले की पूरी जानकारी मिल जाएगी."