PAKC vs SAC WCL 2025 Final Live Toss & Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दक्षिण अफ्रीका पहले करेगी गेंदबाजी, देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी हैं. जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका पहले गेंदबाजी करेगी

पाकिस्तान चैंपियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Pakistan Champions vs South Africa Champions Match Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी हैं. जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका पहले गेंदबाजी करेगी, साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान चैंपियंस ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक मैच नहीं गवाएं है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में होगी कांटे की टक्कर, जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस फाइनल की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन: हाशिम अमला, जे जे स्मट्स, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), सारेल एर्वी, जीन-पॉल डुमिनी, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, जैक्स रूडोल्फ, आरोन फांगिसो (कप्तान), इमरान ताहिर, डुआन ओलिवियर

पाकिस्तान चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन: शरजील खान, कामरान अकमल (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज (कप्तान), आसिफ अली, शोएब मलिक, इमाद वसीम, उमर अमीन, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस, सईद अजमल

पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने लीग मैच में पांच मैच खेले थे. इस दौरान टीम को चार मुकाबलों में जीत मिली थीं, जबकि एक रद्द हो गया था. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच में चार में जीत दर्ज की थी जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान चैंपियंस ने ही हराया था.

Share Now

संबंधित खबरें

अमृतसर से बर्मिंघम जा रहा था Air India का विमान, अचानक बजने लगी खतरे की घंटी; कराया गया Emergency Landing

Who is Davina Perrin? कौन हैं डेविना पेरिन? जानिए 18 वर्षीय इंग्लैंड की सनसनी जिसने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम लंदन स्पिरिट एलिमिनेटर मैच में दागा द वुमेंस हंड्रेड का सबसे तेज शतक

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? नॉटिंघम में ट्रेंट रॉकेट्स महिला बनाम बर्मिंघम फीनिक्स महिला के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

TRT W vs BPH W, 31st Match The Hundred 2025 Live Streaming In India: ट्रेंट रॉकेट्स महिला बनाम बर्मिंघम फीनिक्स महिला के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\