Pakistan vs Bangladesh Series 2020: पाकिस्तान (Pakistan) बनाम बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जानें वाले T20 और टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने कहा, 'बांग्लादेश सरकार की सलाह के अनुसार, वे केवल पाकिस्तान में 20-20 मैच खेल सकते हैं. फिलहाल मौजूदा समय में पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने का कोई मौका नहीं है.'
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस बयान के बाद ट्विटर पर यूजर्स अपने विचार प्रकट कर रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-
Pakistan media: Bangladesh has refused to play test series in Pakistan. Bangladesh Cricket Board President Nazmul Hassan said, "According to Bangladesh government advice, they can only play 20-20 match in Pakistan. There is no chance to play test match in Pakistan right now."
— ANI (@ANI) January 12, 2020
ट्विटर पर एक यूजर्स ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना का फोटो लगाकर लिखा...
— vanshaj bhardwaj (@iamvanshaj1) January 12, 2020
उड़ी बाबा टेस्ट मैच खेलेगा तो मूर जाएगा...
Udi Baba Test match khelega too moor jayegaa 😜🤣😂 pic.twitter.com/wELlxbzv9B
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) January 12, 2020
ये होना चाहिए इन जिहादियो के साथ, मेरे साथ बोलो पाकिस्तान मुर्दाबाद
Yehi Hona chahiye in jihadiyo ke sth
Mera sath bolo Pakistan murdabad
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Utkarsh Kumar (@Utkarsh_KiLLer1) January 12, 2020
मैच खेलने से नही, मौत से डर लगता है भाई साहब
Match khelne se nahi, maut se dar lagta he bhai sahab🤣🤣
— himanshu maheshwari💧 (@KakaniHimanshu) January 12, 2020
ऐतिहासिक बेइज्जती
Epic bezaati @TheRealPCB 😂😂
— Pankaj singh (@Hershchell) January 12, 2020
बता दें कि पाकिस्तान में हाल ही में दस साल के बाद टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया जो सफल रहा. पाकिस्तान ने ये टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी जिसमें उसे 1-0 से जीत मिली थी. पाकिस्तान में साल 2009 के बाद से कोई भी टीम टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा रही थी. उस साल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला हुआ था.