PAK vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्डस, पढ़ें एक नजर में

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मुकाबले में आज काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 45.4 ओवर में 266 रन पर ऑल आउट करते हुए 41 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया है.

विकेट मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशी मनाते हुए (Photo Credits: Getty Images)

PAK vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मुकाबले में आज काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 45.4 ओवर में 266 रन पर ऑल आउट करते हुए 41 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए आज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पारी की शुरुआत करते हुए 111 गेदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. डेविड वॉर्नर की यह वनडे क्रिकेट में 15वीं शतकीय पारी है. इसी बीच मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बनें जो इस प्रकार है-

1- ऑस्ट्रेलिया ने आज वर्ल्ड कप में 19वीं बार पहली पारी में 300 रन बनाए. बता दें इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैचों में जीत दर्ज किए हैं.

2- ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 15वां शतक लगाया.

यह भी पढ़ें- PAK vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दी 41 रनों से मात

3- आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (82) ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर बनाया.

4- आज के मैच में वहाब रियाज और कप्तान सरफराज अहमद के बीच 64 रनों की पार्टनरशिप वर्ल्ड कप में आठवें विकेट के लिए पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है.

5- ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार तीसरे मैच में ऑल आउट हो गई. इससे पहले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी लगातार दो बार ऑल आउट नहीं हुई थी.

6- आज ऑस्ट्रेलिया ने लगातार नौवें वनडे में पाकिस्तान को हराया. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की छठी जीत है.

7- पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर में पहली बार 5 विकेट लिया. आमिर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अब 30 रन देकर 5 विकेट हो गया है.

यह भी पढ़ें- PAK vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने क्रिकेट करियर का 15वां शतक

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को उम्दा बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया है.

Share Now

\