विश्व के इन 3 खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं सर्वाधिक रन

क्रिकेट के खेल में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना काफी जिम्मेदारी भरी पारी होती है. इस खेल में कई महान खिलाड़ियों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है. ऐसे में बात करें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक किन तीन बल्लेबाजों ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

क्रिकेट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 27 मार्च: क्रिकेट के खेल में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना काफी जिम्मेदारी भरी पारी होती है. इस खेल में कई महान खिलाड़ियों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है. ऐसे में बात करें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (One Day International Cricket) में अबतक किन तीन बल्लेबाजों ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting):

इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम पहले स्थान पर आता है. पोंटिंग ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 330 पारियों में सर्वाधिक 12662 रन बनाए हैं.

वहीं बात करें उनके पूरे वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 375 मैच खेलते हुए 365 पारियों में 42.0 की एवरेज से 13704 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 30 शतक और 82 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद केविन पीटरसन ने कसा तंज, युवराज सिंह ने दिया करारा जवाब

विराट कोहली (Virat Kohli):

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 190 पारियों में 10046 रन बनाए हैं.

बात करें विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 253 मैच खेलते हुए 244 पारियों में 59.3 की एवरेज से 12162 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है.

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara):

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा का नाम आता है. संगकारा ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 238 पारियों में 9747 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021: निर्णायक मुकाबले में इन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें लिस्ट

कुमार संगकारा ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 404 मैच खेलते हुए 380 पारियों में 42.0 की एवरेज से 14234 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 25 शतक और 93 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 2nd ODI Match 2024 Match Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 330 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने खेली बेहतरीन पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Afghanistan Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match Highlights: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 233 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1- 0 की बढ़त; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का पूरा हाइलाइट्स

Afghanistan Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match Scorecard: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 233 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1- 0 की बढ़त; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Highest Tax Paying Celebrity in India: इस साल किस सेलिब्रिटी ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स? देखें टॉप 10 में कौन से नाम हैं शामिल

\