![Sachin Tendulkar Test Positive For Coronavirus: केविन पीटरसन ने सचिन तेंदुलकर से मांगी माफी, यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला Sachin Tendulkar Test Positive For Coronavirus: केविन पीटरसन ने सचिन तेंदुलकर से मांगी माफी, यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/03/Kevin-Pietersen-Sachin-Tendulkar-and-Yuvraj-Singh-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 27 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी आज कोरोना महामारी के गिरफ्त में आ गए. तेंदुलकर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जानें के बाद होम क्वारंटीन कर लिया है. सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं, वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने तेंदुलकर की तरफ इशारा करते हुए लिखा था, 'क्या मुझे कोई बता सकता है, कि आप यह दुनिया को क्यों बता रहे हैं कि आप कोविड पॉजिटिव हैं.'
पीटरसन के इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जवाब देते हुए लिखा कि, 'और आपने ऐसा आज ही क्यों सोचा और इससे पहले क्यों नहीं.' इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'बस तुम्हारा टांग खिंचना चाहता था दोस्त.'
Can someone please tell me, why you need to announce it to the world, that you have Covid?! 🤷🏻♂️
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 27, 2021
वहीं इस ट्वीट के बाद पीटरसन ने अब एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'अभी देखा सचिन को हुआ है! ओप्स! माफ कीजिए सचिन, जल्द ठीक हो जाओ दोस्त'
Just seen Sachin has it! Oops!
Sorry @sachin_rt , get better soon buddy! 🙏🏽
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 27, 2021
बता दें शनिवार यानी आज सुबह सचिन ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्�em" class="breadcrumb-item">क्रिकेट