Happy Birthday Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के 29वें जन्मदिन पर जानिए कितनी है नेटवर्थ, कहां से होती है कमाई और एक मैच की फीस
स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 18 जुलाई(शुक्रवार) को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस बार वे अपना जन्मदिन इंग्लैंड में मना रही हैं, जहां भारत महिला टीम वनडे सीरीज खेल रही है. सोशल मीडिया पर दुनियाभर से फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह उत्सुकता भी है कि स्मृति मंधाना की नेटवर्थ कितनी है, वे कहां-कहां से कमाती हैं
Happy Birthday Smriti Mandhana: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India Women's National Cricket Team) की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 18 जुलाई(शुक्रवार) को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस बार वे अपना जन्मदिन इंग्लैंड में मना रही हैं, जहां भारत महिला टीम वनडे सीरीज खेल रही है. सोशल मीडिया पर दुनियाभर से फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह उत्सुकता भी है कि स्मृति मंधाना की नेटवर्थ कितनी है, वे कहां-कहां से कमाती हैं और एक टेस्ट मैच खेलने की फीस कितनी मिलती है. आइए इन सभी सवालों का विस्तार से जवाब जानते हैं. पूर्व फिलाडेल्फिया ईगल्स लाइनबैक्टर और सुपर बाउल चैंपियन ब्रायन ब्रेमन का कैंसर से जंग के बाद 38 वर्ष की आयु में निधन
स्मृति मंधाना भारत की सबसे सफल और लोकप्रिय महिला क्रिकेटरों में गिनी जाती हैं. उनके पास न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी कौशल है बल्कि वह टीम इंडिया की उप-कप्तान भी हैं और कई मौकों पर कप्तानी कर चुकी हैं. 2024 में उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन भी बनाया था. आज वह खेल के साथ-साथ ब्रांड वैल्यू के मामले में भी किसी बड़े पुरुष खिलाड़ी से कम नहीं हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्थ लगभग 32 से 33 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना कमाई 5 से 6 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है. इस कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई और विमेंस प्रीमियर लीग से आता है. वह BCCI के A ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें प्रति टेस्ट मैच 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं.
WPL में भी स्मृति ने शानदार कमाई की है। RCB ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, जो महिला प्रीमियर लीग की अब तक की सबसे महंगी बोली थी. इसके अलावा स्मृति कई बड़ी कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. वे Nike, Puma, Red Bull, Hero, Dabur और Bournvita जैसी नामी ब्रांड्स का प्रचार करती हैं, जिनसे उन्हें लाखों रुपये की कमाई होती है.