Hardik Pandya Birthday Special: भारतीय ऱाष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1993 में गुजरात के बड़ौदा में जन्मे हार्दिक ने 2016 में डेब्यू के बाद टीम इंडिया में अहम जगह बनाई थी. वनडे और टी20 क्रिकेट में उनके योगदान के बिना भारतीय टीम का संतुलन मुश्किल हो जाता है. गेंद और बल्ले दोनों से उनका प्रभावी प्रदर्शन उन्हें सबसे बहुमुखी खिलाड़ियों में शुमार करता है. हार्दिक पांड्या का लाइफस्टाइल, क्रिकेट फील्ड पर अटैकिंग अंदाज़ और ऑफ-द-फील्ड बिजनेस व सोशल मीडिया प्रभाव उन्हें भारतीय टीम का सबसे अमीर और चर्चित ऑलराउंडर बनाता है. क्या हार्दिक पांड्या ने मॉडल माहिका शर्मा के साथ नए रिश्ते पर लगाई मुहर? मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार साथ आए नजर, देखें वीडियो
हार्दिक पांड्या की सैलरी, कमाई और कुल संपत्ति
हार्दिक बीसीसीआई के ग्रेड A कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की रिटेनर फीस मिलती है. इसके अलावा, उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, हर वनडे के 6 लाख और टी20 के प्रति मैच 3 लाख रुपये मिलते हैं. आईपीएल में भी हार्दिक पांड्या ने काफ़ी कमाई की है. 2024 में मुंबई इंडियंस से वापसी करने पर उन्हें 16.35 करोड़ में रिटेन किया गया और 2025 सीजन में भी उनका यह आंकड़ा बरकरार रहा. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में उनका कुल आईपीएल करियर शानदार रहा है. 2025 तक हार्दिक पांड्या की अनुमानित संपत्ति 91 से 98 करोड़ रुपये के बीच है, जिसमें बीसीसीआई, आईपीएल, और ब्रांड एंडोर्समेंट डील्स शामिल हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से आय
हार्दिक पांड्या स्पोर्ट्स गियर, फैशन, पेय-पदार्थ और लाइफस्टाइल ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं. गल्फ ऑयल इंडिया, ड्रीम11, बोट, ओप्पो, जिलेट, अमेजन, स्टार स्पोर्ट्स जैसे प्रमुख ब्रांड्स के साथ उनके बहु-करोड़ के एंडोर्समेंट डील्स हैं. एक ब्रांड के लिए प्रति विज्ञापन वे 2-3 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. अनुमान के अनुसार, विज्ञापनों और सोशल मीडिया से उनकी सालाना कमाई लगभग 28–30 करोड़ रुपये है.
कार कलेक्शन और लग्जरी संपत्ति
कुल संपत्ति के अलावा हार्दिक पांड्या के पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है, जिसमें विंटेज रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज AMG G63, पोर्श काएन, रेंज रोवर, लैंबॉर्गिनी हुराकन, ऑडी A6 जैसी कई महंगी कारें उनका शौक दर्शाती हैं. पांड्या मुंबई और वडोदरा में आलीशान घरों के मालिक हैं. मुंबई का उनका घर लगभग 30 करोड़ रुपये का बताया जाता है. फैशन, गोल्ड एक्सेसरीज़, महंगी घड़ियों और रियल एस्टेट में भी उन्होंने निवेश किया है.













QuickLY