इन बल्लेबाजों में ODI की एक पारी में चौके-छक्के से बनाए है सबसे ज्यादा रन

कुछ बल्लेबाज ऐसे है जो सिर्फ चौके और छक्के से ही बात करते है और ये बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं. गेंदबाज सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि गेंदबाजी कहा की जाए? ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज चौके और छक्के से ज्यादा रन बनाते है और टीम को अच्छी स्थिती में पहुंचा देते है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

मुंबई: टी20 (T20) क्रिकेट हो या वनडे (ODI) कुछ बल्लेबाज का खेलने का तरीका एक ही होता है. टी20 के आने के बाद टेस्ट (Test Cricket) हो या वनडे, हर फॉरमेट के खेलने के तरीकों में बदलाव आया. ज्यादातर बल्लेबाज तीनों फॉरमेट में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते है. वनडे क्रिकेट में ज्यादातर सलामी बल्लेबाज शुरु से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में कई बल्लेबाज अपनी पारी में चौके-छक्के की बारिश करते है. ऐसे में गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है. ICC T20, ODI Ranking: भारत टी20 में दूसरे नंबर पर कायम, वनडे में एक पायदान खिसकी

कुछ बल्लेबाज ऐसे है जो सिर्फ चौके और छक्के से ही बात करते है और ये बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं. गेंदबाज सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि गेंदबाजी कहा की जाए? ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज चौके और छक्के से ज्यादा रन बनाते है और टीम को अच्छी स्थिती में पहुंचा देते है.

इन बल्लेबाजों नेएक पारी में  चौके-छक्के से बनाए है सबसे ज्यादा रन

वीरेंदर सहवाग

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और वनडे हो, टेस्ट हो या फिर टी20 वो उसी अंदाज में खेलते थे. उन्होंने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. सहवाग ने 149 गेंद पर 219 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे और 219 में कुल 142 रन चौके-छक्के से बनाए थे.

मार्टिन गप्टिल

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी शामिल है. मार्टिन गप्टिल ने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी. इस पारी में गप्टिल ने ये रन सिर्फ 163 गेंद पर बनाया था. अपनी इस पारी में गप्टिल ने 24 चौके और 11 छक्के लगाए थे और कुल 162 रन चौके-छक्के से बनाए थे.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी. ये वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. रोहित ने अपनी इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे और कुल 186 रन चौके-छक्के से बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\