मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की दो टीमों के दो-दो और आठ टीमों ने पांच-पांच मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इससे सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.
क्रिकेट के फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस साल वनडे में कई खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों ने साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने हैं. IND vs ENG: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा जड़ेंगे स्पेशल सेंचुरी, इन धुरंधरों की लिस्ट में दर्ज करवा लेंगे अपना नाम
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल: इस लिस्ट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले पायदान पर मौजूद हैं. साल 2023 में वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 23 मुकाबलों में 1325 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से शानदार 5 शतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं. शुभमन गिल ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं.
पथुम निसंका: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पथुम निसंका हैं. इस साल पथुम निसंका ने वनडे में 25 मुकाबलों में 1062 रन बनाए हैं. इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज पथुम निसंका के बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. इस साल सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 21 वनडे मुकाबलों में 969 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भी जबरजस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली: इस साल सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने इस साल वनडे में 966 रन बनाए हैं. विराट कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और उनका बल्ला जमकर रन बना रहा हैं.
आसिफ खान: आसिफ खान इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. आसिफ खान ने वनडे में इस साल 24 मैचों में 934 रन बनाए हैं.