NZ W vs AUS W 3rd T20 2025 Scorecard: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 रन से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ, यहां देखें स्कोरकार्ड
Australia Women (Photo: @ESPNcricinfo/X)

New Zealand Women National Cricket Team vs Australia Women National Cricket Team 3rd T20I 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 26 मार्च को वेलिंगटन (Wellington) के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium) में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला टीम को 8 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ की. इस मैच में जॉर्जिया वोल और एनाबेल सदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन की. जॉर्जिया वोल ने पहले बल्ले से 57 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 8 चौका और 1 छक्का लगाई. जॉर्जिया वोल अपने शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाई.

यह भी पढें: Most Ducks In IPL History: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शुन्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में ग्लेन मैक्सवेल सहित दो भारतीय बल्लेबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी रही. शुरुआत 6 ओवर में मेहमान टीम ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट के 43 रन बनाई. फिर सोफी डिवाइन ने 9वें ओवर में बेथ मूनी को 21 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. हालांकि इसके बाद नंबर तीन पर आई फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने 26 रन बनाकर अमेलिया केर का शिकार हो गई. लेकिन दूसरी ओर से जॉर्जिया वोल लगातार रन बना रही थी. अंत में एलीस पेरी ने 19 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाई और टीम को 180 के विशाल स्कोर तक पहुंचाई. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से रोज़मेरी मैयर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर और सूजी बेट्स को 1-1 विकेट के चटकाई.

181 रनों का पीछा करने उत्तरी न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. वहीं मैडी ग्रीन ने 35 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 2 चौका और 5 छक्का लगाई. लेकिन अंत में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई. सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन जैसी अनुभवी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 4 ओवर में 35 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाई. जबकि मेगन स्कट को 2 विकेट मिला.