NZ vs AFG T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर, 75 रनों पर सिमटी कीवी टीम, राशिद-फारूकी ने की घातक गेंदबाजी

शनिवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मैच न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जा गया. इस मैच में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम विश्व कप में एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा.

Afghanistan Cricket Team (Photo Credit> @ACBofficials)

NZ vs AFG T20 World Cup 2024: शनिवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मैच न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जा गया. इस मैच में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को विश्व कप में एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने कीवी टीम को 84 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 160 रनों का टारगेट मिला था, जवाब में कीवी टीम 15.2 ओवर में 75 रनों पर सिमट गई. यह भी पढ़ें: SL vs BAN T20 World Cup 2024 Live Score: पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बनाए 129 रन, मुस्तफिजुर रहमान और रिषद होसैन ने चटकाए तीन-तीन विकेट

मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शानदार पारी खेली. गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों में 80 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.  दूसरी और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. डेवोन कॉनवे 8(10) रन बनाकर आउट हो गए. जबकि फिन एलन 0(1) का खाता भी नहीं खुल पाया. ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए.

देखें ट्वीट:

इस मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से फिर एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. फजलहक फारूकी ने 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके और मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए.

इस जीत के के साथ अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सातवें आसमान पर है, न सिर्फ़ उन्होंने लगातार दो मैच जीते. बल्कि उनका नेट रन-रेट भी शानदार है और वे प्लेऑफ़ में लगभग एक कदम आगे हैं. दूसरी ओर, यह हार न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को नुकसान पहुँचाएगी और इसका मतलब है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ उनका अगला मैच जीतना ज़रूरी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Scorecard: बारिश के चलते तीसरा वनडे रद्द, श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming In India: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vz New Zealand 3rd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच होगा मिनी बैटल, एक दूसरे को दे सकते हैं कांटे की टक्कर

Sri Lanka vs New Zealand, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और पल्लेकेले के मौसम का हाल

\