पुलवामा आतंकी हमला: BCCI का बड़ा फैसला, इस साल नहीं होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, पैसों से शहीदों के परिवार की होगी मदद

प्रशासकों की समिति के मुखिया विनोद राय ने आज BCCI की अहम बैठक के बाद कहा, "इस साल आईपीएल उद्घाटन समारोह नहीं होगा और उद्घाटन समारोह के लिए आवंटित राशी पुलवामा आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को दी जाएगी."

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit-Facebook)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पुरे देश में गुस्सा है. हर कोई शहीद जवानों के दुख में शामिल होना चाहते हैं. जवानों के परिजनों को सेलेब्रिटी से लेकर आम जन भी मदद कर रहे हैं. इस बीच BCCI ने भी IPL 2019 को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस साल IPL में ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. BCCI इसके पैसे पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को देगी.

प्रशासकों की समिति के मुखिया विनोद राय ने आज BCCI की अहम बैठक के बाद कहा, "इस साल आईपीएल उद्घाटन समारोह नहीं होगा और उद्घाटन समारोह के लिए आवंटित राशी पुलवामा आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को दी जाएगी."

बता दें कि IPL 2019 23 मार्च से शुरू हो रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वैसे, हर साल IPL ओपनिंग सेरेमनी को लेकर काफी उत्साह रहता है. बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटी इसमें परफॉर्म करते हैं.

Share Now

\