Nicholas Pooran Record: निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में रचा इतिहास, क्रिस गेल को छोड़ा पीछा; एक मैच में तोड़े तीन बड़े रिकॉर्ड

निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्का लगाकर इतिहास रच दिया है. पूरन ने मंगलवार, 18 जून को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच के दौरान सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की.

Nicholas Pooran (Photo Credit: @windiescricket)

Nicholas Pooran Record: निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्का लगाकर इतिहास रच दिया है. पूरन ने मंगलवार, 18 जून को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच के दौरान सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की. निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 92 मैचों में 128 छक्के जड़े हैं. इसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम था. गेल ने 79 टी20 मैचों में 124 छक्के जड़े थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है. यह भी पढ़ें: WI Beat AFG ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हराया, निकोलस पूरन का आया तूफान; एक ओवर में ठोके 36 रन

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले तीसरे नंबर पर एविन लुईस है. लुईस ने 53 मैचों में 111 छक्के लगाए. वहीं चौथे नंबर पर किरोन पोलार्ड है. पोलार्ड ने 101 मैचों में 99 छक्के लगाए हैं. पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के वर्तमान टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल है. पॉवेल ने 75 टी20 मैचों 90 छके लगाए हैं.

बता दें की वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. पूरन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैरिबियाई टीम के लिए 2000 रन बनाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. वह स्टेफ़नी टेलर, डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज़ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज भी हैं. इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़कर पूरन ने पुरुषों के टी20I में वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. बता दें की पूरन ने 2016 में अपने डेब्यू किया. इसके बाद से अब तक अपने करियर में पूरन ने 92 मैचों में 26.47 की औसत से 2012 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट करीब 135.85 का है. वहीं क्रिस गेल ने 79 मैचों में 1899 रन बनाए हैं.

इसके अलावा पूरन ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अज़मतुल्लाह उमरज़ई के ओवर में 36 रन ठोक. जो टी20आई क्रिकेट इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है. इसे पहले युवराज सिंह ने यह कारनामा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में किया था. वहीं पूरन टी20 वर्ल्ड कप के एक ओवर में 36 रन बनाने वाले पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी बन गए हैं.

एक ओवर में 36 रन बनाने वाले बल्लेबाज

36 - युवराज सिंह (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007

36 – कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजय (श्रीलंका), कूलिज, 2021

36 – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (IND) बनाम करीम जनत (AFG), बेंगलुरु, 2024

36 - दीपेंद्र सिंह ऐरी (एनईपी) बनाम कामरान खान (क्यूएटी), अल अमेरात, 2024

36 - निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (एएफजी), सेंट. लूसिया, 2024

बता दें की अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें आठ छक्के और छह चौके लगाए. पूरन की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. मेजबान टीम ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर सिमट गई. इस मैच में निकोलस पूरन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Share Now

\