New Zealand Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team, 2nd Semi-Final Match Scorecard: न्यूज़ीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC Womens T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 18 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को आठ रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम का सफर खत्म हो गया हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के हाथों में थीं. वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं थीं. West Indies Women vs New Zealand Women, 2nd Semi Final 1st Inning Scorecard: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 128 रनों पर रोका, डिआंड्रा डॉटिन ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें WI W बनाम NZ W मैच के पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस बीच टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजी 48 रन बोर्ड पर लगा दिए. न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 128 रन बनाए.
यहां देखें WI W बनाम NZ W मैच का स्कोरकार्ड:
🚨New Zealand defeat West Indies by 8 runs!
So now, South Africa vs New Zealand in the final #WIvNZ #T20WorldCup pic.twitter.com/cbfVoGEctD
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) October 18, 2024
ICC Women's T20 World Cup 2024
SF 02 : West Indies vs New Zealand
New Zealand won the match by 8 runs & qualified for the Finals.
Congratulations Team New Zealand#CricketTwitter #T20WorldCup #T20WorldCup2024 #WIvNZ #WIvsNZ
📷 ICC/Getty pic.twitter.com/tfBLLOxzVb
— WomensCricCraze🏏 (@WomensCricCraze) October 18, 2024
न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान जॉर्जिया प्लिमर ने 31 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाई. जॉर्जिया प्लिमर के अलावा सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स ने 26 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की टीम को करिश्मा रामहरैक ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से डिआंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. डिआंड्रा डॉटिन के अलावा अफ़ी फ्लेचर ने दो विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 129 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 20 रन के स्कोर टीम को दो बड़े झटके लगे. इसके बाद कप्तान हेले मैथ्यूज और स्टैफनी टेलर ने मिलकर पारी को संभाला. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 120 रन ही बना सकीं. वेस्टइंडीज की तरफ से डिआंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. डिआंड्रा डॉटिन के अलावा अफ़ी फ्लेचर ने नाबाद रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम को ईडन कार्सन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. ईडन कार्सन के अलावा अमेलिया केर ने दो विकेट लिए. रविवार यानी 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार एक नया विजेता मिलेगा.