NZ vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sofia Gardens) मैदान में न्यूजीलैंड (New Zealand) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. दोनों ही टीमें आज के इस मैच से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का अपना आगाज करेंगी. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा, वहीं मैच का टॉस 2:30 बजे होगा.
बता दें कि वर्ल्ड के मैचों से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में भारत जैसी मजबुत टीम को मात दी थी, लेकिन कीवी टीम अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज तरीके से पिट गई थी. वहीं श्रीलंका की बात करें तो दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम अपने दोनों अभ्यास मैच में हार गई थी. इसी बीच आइए एक नजर डालतें है सोफिया गार्डन्स मैदान के पिच और मौसम की रिपोर्ट पर जो निचे गया है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
कार्डिफ में पिछले सप्ताह कुछ-कुछ समय के अंतराल पर बारिस हुई थी, लेकिन अब यहां का मौसम साफ हो गया है. Accuweather.com की रिपोर्ट के अनुसार आज यानि शनिवार को यहां का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर के समय हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी सकती है.
पिच रिपोर्ट:
सोफिया गार्डन्स मैदान की बात करें तो इस विकेट पर सीमर्स को हमेशा सहायता मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के सीमरों को कुछ मदद मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढता जाएगा वैसे-वैसे विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि मध्य के ओवरों में स्पिनर अपनी प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोनिल मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनाडरे, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.