New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन(Hamilton) के सेडॉन पार्क(Seddon Park) में खेला गया. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 47.2 ओवर में 234 रनों पर समेत दिया और 423 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड
New Zealand, Tim Southee (Photo: @ESPNcricinfo)

New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन(Hamilton) के सेडॉन पार्क(Seddon Park) में खेला गया. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 47.2 ओवर में 234 रनों पर समेत दिया और 423 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि कीवी टीम सीरीज जीतने में नाकामयाब रही. वहीं इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 कब्जा जमाया. तीसरे टेस्ट तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर हीरो साभित हुए. मिचेल सैंटनर ने इस टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. सैंटनर ने दूसरी पारी में 14.2 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि पहली पारी में 3 विकेट झटके. इसके अलावा बल्लेबाजी में पहली पारी में 76 रन और दूसरी पारी में 49 रन बनाए. यह भी पढें: Australia vs India 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन, ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

बता दें की हैरी ब्रूक को पहले दो टेस्ट में शतकों के कारण प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया. न्यूजीलैंड की यह रनों के लियाज से सयुंक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है. कीवी टीम ने 2018 में श्रीलंका को भी 423 रनों से हराया था. वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट में शानदार विदाई मिली.

तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो

मैच की बात करें तो मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी 97.1 ओवर में 347 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से पहले पारी में मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. इसके अलावा टॉम लैथम 63 रन, विल यंग 42 रन, केन विलियमसन 44 रन, टॉम ब्लंडेल 21 रन, रचिन रविन्द्र 18 रन और डेरिल मिचेल 14 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में मैथ्यू पॉट्सने सबसे ज्यादा 44 विकेट चटकाए. जबकि गस एटकिंसन ने 3 विकेट और ब्रायडन कार्से ने 2 विकेट झटके. कप्तान बेन स्टोक्स को 1 विकेट मिला.

347 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 35.4 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. रूट के अलावा बेन स्टोक्स ने 27 रन, ओली पोप 24 रन, जैक क्रॉले 21 रन और जैकब बेथेल 12 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि विलियम ओ'रूर्के और मिचेल सैंटनर को 3-3 विकेट मिला.

फिर तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 101.4 ओवर में 453 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 658 रनों का टारगेट दिया. कीवी टीम की ओर से दूसरी पारी में केन विलियमसन ने अपने करियर का 33वां शतक जड़ा. विलियमसन ने 204 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली. जिसमें 20 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा विल यंग ने 60 रन, डैरिल मिचेल 60 रन, रचिन रविन्द्र 44 रन, टॉम ब्लंडेल 44 रन, सैंटनर 49 रन और कप्तान टॉम लैथम ने 19 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैकब बेथेलने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट झटके और मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला.

658 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम 47.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जेकब बेथेल ज्यादा 76 रन बनाए. जबकि जो रूट 58 रन, गस एटकिंसन 43 रन, ओली पोप 17 रन, ब्रायडन कारसे 11 रन, जैक क्रॉले 5 रन और बेन डकेट ने 4 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ज्यादा 4 विकेट चटकाई. इसके अलावा मैट हेनरी को 2 विकेट, टिम साउदी को 2 विकेट और विलियम ओ'रूर्के को 1 विकेट मिला. बता दें की कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मंगलवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके और इंग्लैंड को बड़ी हार झेलनी पड़ी.


संबंधित खबरें

रोहित शर्मा ने पहली बार बेटे अहान की साथ शेयर की तस्वीर, इंटरनेट पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

Highest Run Chases Ever in ODIs: वनडे इतिहास में दक्षिण अफ्रीका ने किया है सबसे बड़ा सफल रन चेज़, जानिए ऐतिहासिक चेज़ में भारत का कैसा हैं रिकार्ड्स

Batsmen With Most Runs In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, जड़ें हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें टॉप-5 बल्लेबाज

New Zealand vs Pakistan T20I Head To Head Record: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 16 मार्च से खेली जाएगी टी20 सीरीज, यहां जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

\