New Zealand Tour Of Pakistan: सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा हुआ रद्द
न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी.
रावलपिंडी, 17 सितम्बर: न्यूजीलैंड सरकार (New Zealand Government) के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan) दौरा रद्द करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, 'न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी'
बता दें किवी टीम 18 साल बाद 12 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी. कीवी खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस्लामाबाद हवाई अड्डे से होटल पहुंचाया गया था. इस दौरान पीसीबी ने किवी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उनके होटल में बायो बबल की व्यवस्था की थी.