New Zealand Beat India: टीम इंडिया की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ अनोखा कारनामा, WTC के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
Rohit Sharma (Photo: X)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st Test Day 5 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकबला 16 अक्टूबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक दो एडिशन खेले जा चुके हैं और तीसरा एडिशन जारी है. दोनों एडिशन में टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है और दोनों बार टीम को हार मिली है. एक बार न्यूजीलैंड से और एक बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. IND vs NZ 1st Test Day 5 Scorecard: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को चटाई धूल, 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इस करारी हार से टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. लेकिन टीम इंडिया अभी भी फाइनल में अपनी जगह बना सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए आंखें खोलने वाला रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी एडिशन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपने घर पर कम से कम एक टेस्ट मैच गवांई हो और विदेशी सरजमीं पर कम से कम एक टेस्ट मैच अपने नाम की हो. इससे पहले खेले गए पिछले दोनों एडिशन में ऐसा देखने को नहीं मिला था. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टीमें शामिल हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की घर पर टेस्ट में एक हार और विदेशों में एक जीत:

टी इंडिया-घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट हारा, अफ्रीकी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत

ऑस्ट्रेलिया- घर पर वेस्टइंडीज से टेस्ट हारा, न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ जीत

श्रीलंका- घर पर पाकिस्तान से टेस्ट हारा, इंग्लैंड में इंग्लिश टीम के खिलाफ जीत

न्यूजीलैंड- घर पर ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट हारा, भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ जीत

इंग्लैंड- घर पर श्रीलंका से टेस्ट हारा, पाकिस्तानी सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत

साउथ अफ्रीका- घर पर टीम इंडिया से टेस्ट हारा, विदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत

बांग्लादेश- घर पर श्रीलंका से टेस्ट हारा, पाकिस्तानी सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत

पाकिस्तान- घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट हारा, श्रीलंकाई सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ जीत

 

वेस्टइंडीज- घर पर भारत से टेस्ट हारा, ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ जीत

पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

बता दें कि बेंगलुरू में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली बार में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर धराशाई हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के शतक की बदौलत पहली पारी में 402 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 356 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया की दूसरी पारी 99.3 ओवरों में 462 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 107 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड अपनी दूसरी पारी में 27.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.