Netherlands vs Canada T20I Head To Head: आज नीदरलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में कनाडा दर्ज करेगी पहली जीत! यहां देखें हेड टू हेड रिकार्ड

नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का चौथा टी20 मुकाबला आज यानी 26 अगस्त को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यूट्रेक्टवेन्यू के स्पोर्टपार्क मार्सचल्करविर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. ट्राई सीरीज में नीदरलैंड ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. मेजबान टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में 2 जीत दर्ज की है.

NED vs CAN (Photo: @KNCBcricket/@canadiancricket)

Netherlands National Cricket Team vs Canada National Cricket Team T20I Head To Head: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का चौथा टी20 मुकाबला आज यानी 26 अगस्त को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यूट्रेक्टवेन्यू के स्पोर्टपार्क मार्सचल्करविर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. ट्राई सीरीज में नीदरलैंड ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. मेजबान टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में 2 जीत दर्ज की है. नीदरलैंड ने अपने पहले मैच में कनाडा को 5 विकेट से हराया. जबकि दूसरे टी20 में अमेरिका पर 102 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. वहीं कनाडा ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें एक मैच रद्द हो गया है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच पिछले एनकाउंटर में नीदरलैंड ने बाजी मारी थी. ऐसे में कनाडा की टीम इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. यह भी पढें: NED vs CAN T20 Tri-Series 2024 Live Streaming: आज नीदरलैंड और कनाडा के बीच खेला जाएगा रोमांचक टी20 मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

बता दें की त्रिकोणीय श्रृंखला में कुल छह मैच खेले जाएंगे. जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे से दो बार खेलेगी. सबसे ज़्यादा अंक और नेट रन रेट वाली टीम को श्रृंखला का विजेता घोषित किया जाएगा. इस बीच अंक तालिका में फिलहाल में दो जीत और 4 अंक के साथ नीदरलैंड की टीम पहले स्थान पर है और मेजबान टीम का नेट रन रेट +3.555 है. वहीं कनाडा का एक हार और एक मैच रद्द होने के बाद एक अंक है और टीम का नेट रन रेट -1.864 रन रेट हो गया है. वहीं अमेरिका की टीम तीसरे स्थान पर है.

नीदरलैंड और कनाडा के बीच हेड टू हेड

नीदरलैंड और कनाडा की टीम टी20 में अब तक चार बार भीड़ चुकी है. जिसमें नीदरलैंड ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि कनाडा ने सिर्फ एक मैच जीता है. ऐसे में आज कनाडा की टीम नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी.

दोनों टीमों की स्क्वाड

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, जैक लायन कैशेट, नोआ क्रोएस, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरन, डैनियल डोरम, साकिब जुल्फिकार, विवियन किंगमा, ब्रैंडन ग्लोवर, शरीज़ अहमद

कनाडा टीम: आरोन जॉनसन, रेयान पठान, निकोलस किर्टन (कप्तान), हर्ष ठाकेर, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, डिलन हेइलिगर, परवीन कुमार, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, ऋषिव राघव जोशी, अखिल कुमार, दिलप्रीत बाजवा, कंवरपाल तथगुर

Share Now

संबंधित खबरें

Netherlands Beat Oman, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को 29 रनों से रौंदा, काइल क्लेन ने चटकाए 4 विकेट, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें OMN बनाम NED मैच का स्कोरकार्ड

Oman vs Netherlands, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को दिया 148 रनों का टारगेट, मैक्स ओ'डॉड ने खेली 66 रनों की धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

OMN vs NED 3rd T20I 2024 Live Streaming: निर्णायक टी20 मुकाबले में ओमान और नीदरलैंड के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

OMN vs NED 3rd T20I 2024 Dream 11 Team Prediction: आखिरी टी20 में ओमान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

\