नई दिल्ली, 2 मार्च: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने देश के लिए वनडे फॉर्मेट में 463 मैच खेलते हुए 452 पारियों में 44.8 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं. सचिन के बल्ले से इस दौरान 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले. बता दें कि वनडे प्रारूप में सचिन के शतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता था. दरअसल वह कई बार 90 से 100 रन के बीच आउट हुए. अगर वह इन मुकाबलों में भी शतक लगाने में कामयाब होते तो आज उनके नाम वनडे प्रारूप में करीब 70 शतक दर्ज होते. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व के ऐसे चार खिलाड़ियों का नाम बताएंगे जो वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं-
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने का अनचाहा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है. तेंदुलकर अपने वनडे करियर में 18 बार 90 से 100 रन के बीच में आउट हुए हैं.
अरविंद डी सिल्वा (Aravinda de Silva):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा का आता है. डी सिल्वा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नौ बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. बता करें उनके नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 308 मैच खेलते हुए 296 पारियों में 34.9 की एवरेज से 9284 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 11 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है.
नाथन एस्ले (Nathan Astle):
इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर खिलाड़ी नाथन एस्ले का आता है. एस्ले ने न्यूजीलैंड के लिए 223 वनडे मैच खेलते हुए 217 पारियों में 34.9 की एवरेज से 7090 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 16 शतक और 41 अर्धशतक दर्ज है. वनडे में एस्ले भी नौ बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं.
ग्रांट फ्लावर (Grant Flower):
इस लिस्ट में चौथा नाम जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ग्रांट फ्लावर का आता है. फ्लावर ने अपनी टीम के लिए 221 वनडे मैच खेलते हुए 214 पारियों में 33.5 की एवरेज से 6571 रन बनाए हैं.
वनडे प्रारूप में फ्लावर के नाम छह शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है. बता दें कि फ्लावर भी अपने वनडे क्रिकेट करियर में नौ बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं.