NEP W vs NED W 7th T20 2025 Live Streaming: आज ट्राई-सीरीज के सातवें टी20 में नेपाल और नीदरलैंड के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का सातवां टी20 आज यानी 5 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. नेपाल ने ट्राई-सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें चारों में हार का सामना करना पड़ा है.

NEP W vs NED W (Photo: @CricketNep)

Nepal Womens National Cricket vs Netherlands Womens National Cricket Team 7th T20 2025 Live Streaming: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का सातवां टी20 आज यानी 5 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. नेपाल ने ट्राई-सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें चारों में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, नीदरलैंड ने भी चार मैच खेले हैं, जिसमें में दो जीत दर्ज की. जबकि दो के हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में नीदरलैंड की टीम दुसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. हालांकि नेपाल को अपनी पहली जीत की तलाश है.

यह भी पढें: IND vs ENG 1st ODI 2025 Mini Battle: भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे में ये मिनी बैटल्स करेंगी मुकाबले को रोमांचक, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी?

नेपाल महिला और नीदरलैंड महिला के बीच सातवां टी20 कब खेला जाएगा?

नेपाल महिला और नीदरलैंड महिला के बीच सातवां टी20 मुकाबला 5 फरवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.

 

नेपाल महिला और नीदरलैंड महिला के बीच सातवां टी20 मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर नेपाल महिला, नीदरलैंड महिला और थाईलैंड महिला के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से सातवें टी20 मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

 

दोनों टीमों की स्क्वॉड

नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, ममता चौधरी, इंदु बर्मा (कप्तान), पूजा महतो, रूबीना छेत्री, कबिता कुंवर, बिंदू रावल, कबिता जोशी, सीता राणा मगर, अलीशा यादव (डब्ल्यू), मनीषा उपाध्याय, ईश्वरी बिस्ट, रोमा थापा, राजमती ऐरी

नीदरलैंड महिला टीम: बैबेट डी लीडे (विकेटकीपर/कप्तान), हीदर सीजर्स, रोबिन रिज्के, सिल्वर सीजर्स, स्टर्रे कालिस, हन्ना लैंडहीर, कैरोलिन डी लैंग, ईवा लिंच, फ्रेडरिक ओवरडिज्क, आइरिस ज्विलिंग, इसाबेल वैन डेर वोनिंग, फेबे मोल्केंबोएर, कार्लिजन वैन कूलविज्क, मायर्थे वैन डेन राड

 

Share Now

संबंधित खबरें

Germany Women vs Netherlands Women, 11th Match T20 World Cup Europe Qualifier 2025 Live Streaming In India: जर्मनी महिला बनाम नीदरलैंड महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IRE-W vs NED-W 2025 Scorecard: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से रौंदा, गैबी लुईस ने खेली कप्तानी पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IRE-W vs NED-W 2025 Scorecard: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नीदरलैंड्स 110 पर ढेर, आयरलैंड को मिला आसान लक्ष्य, अर्लीन केली ने खोला पंजा

IRE-W vs NED-W 2025 Live Toss & Scorecard: नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, आयरलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\