IND vs WI, CWC 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से दी करारी शिकस्त, शमी ने एक बार फिर बरपाया कहर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रनों पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है.

भारतीय टीम (Photo Credits: Getty Images)

IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रनों पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब रविवार यानि 30 जून को मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ है, वहीं टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चूकी वेस्टइंडीज की टीम 1 जुलाई को श्रीलंका के साथ भिड़ेगी.

बता दें आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 269 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया के लिए आज कप्तान विराट कोहली और धोनी ने शानदार अर्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ें- IND vs WI, CWC 2019: शाई होप की इस गलती के वजह से बाल-बाल बचे धोनी, इसके बाद जो उन्होंने किया वो सांसे रोक देने वाला था, देखें वीडियो

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवरों में 143 रन पर ही ऑल आउट हो गई. टीम के लिए क्रिस गेल ने 06, सुनील एम्ब्रीस ने 31, विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 05, निकोलस पूरन ने 28, शिमरोन हेटमायेर ने 18, कप्तान जेसन होल्डर ने 06, कार्लोस ब्रैथवेट ने 01, फाबियान एलेन ने 0, शेल्डन कॉटरेल ने 10, केमर रोच ने नाबाद 14 और ओशाने थॉमस ने 06 रन बनाए.

टीम इंडिया के लिए आज एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए अपने 6.2 ओवर के स्पेल में 16 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए. शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः 2-2 वहीं हार्दिक पांड्या एवं कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए.

Share Now

\